गज्जू पठान ने डीएम कार्यालय पर किसानों के साथ दिया धरना

गज्जू पठान ने डीएम कार्यालय पर किसानों के साथ दिया धरना
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। गांव में गलत तरीके से करायी जा रही चकबन्दी को लेकर रालोद नेताओं के साथ ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे. को सौंपे गये ज्ञापन में रालोद नेता गज्जू पठान ने चेतावनी दी है कि यदि गांव में चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान गरीब काश्तकारों का उत्पीड़न किया गया तो जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने डीएम से इस मामले में जांच कराकर नाजायज कार्रवाई को रुकवाने की मांग की है।






तहसील खतौली के ग्राम पुरबालियान के ग्रामवासी चकबन्दी की प्रक्रिया और वर्तमान शक कारबेसान की कार्यवाही एसओसी स्तर से पूरी होकर कब्जा परिवर्तन स्तर पर ग्राम पुरबालियान के दबंग व प्रभावशाली कास्तकारों द्वारा मूल जोत की कीमत बढ़ाकर व गरीब कास्तकारों की कीमत कम कराकर अपने चक अच्छी व उपजाऊ भूमि में मेन रोड़ पर मूल जोत से अधिक रकबे बनवाकर नाजायज लाभ प्राप्त किया जा रहा है।






युवा प्रदेश महासचिव गज्जू पठान और पराग चौधरी की उपस्थिति में पुरबालियान एवं बुढ़ाना के ग्रामवासियों ने डीएम कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन कर डीएम और एडीएम को ज्ञापन सौंपा। न्यायालय चकबन्दी अधिकारी बुढाना वाद संख्या -148, 16 पत्रावली का आदेश पारित किया गया है। उक्त आदेश में कुछ दबंग लोग मनमाने ढंग से कीमत कम कराकर गांव के काश्तकारों को नुकसान पहुंचाते हुए साजिश कर रहे हैं। इनको नाजायज लाभ पहुंचाया गया है। इसी क्रम में ग्राम पुरबालियान को ऐसे नम्बरदारों की कीमत लगाई गई जो गली के नम्बरान है या उन नम्बरान में मौके पर नदी चल रही है, जिनमें कभी खेती नही रही और खेती हो रही है , जिसके सम्बन्ध में ईडीसी मुजफ्फरनगर , कंवरपाल आदि बनाम सरकार अन्तर्गत धारा 48 (1) सीएच एक्ट दायर की गयी है , लेकिन दबंगों एवं प्रभावशाली लोगों द्वारा इस पूरे प्रकरण की कोई जांच नहीं की जा रही है। यदि जल्द से जल्द पुरबालियान व बुढ़ाना की चकबन्दी सम्बन्धित समायाओं का निस्तारण नही किया जाता तो भविष्य में डीएम कार्यालय पर एक बड़ा आन्दोलन करने पर विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। लगातार ग्रामवासियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जोकि किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जल्द से जल्द शासन - प्रशासन स्तर पर एक बड़ी कमेटी बनाकर इस पूरे प्रकरण का निस्तारण कराया जाना अति आवश्यक है।





प्रदर्शन के मौके पर गज्जू पठान, पराग चौधरी, नसीम, कंवरपाल, शाहनवाज, असगर, धर्मपाल, अमरेश, विनोद कुमार, धर्मपाल, रविन्द्र कुमार, वलीदीन, बिट्टू, मांगा, अमरेश पाल, मिन्टू, सादा, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top