वक्फ करबला मोहर्रम कमेटी ने जनप्रतिनिधियों,पुलिस प्रशासन अधिकारियों को सम्मानित किया

वक्फ करबला मोहर्रम कमेटी ने जनप्रतिनिधियों,पुलिस प्रशासन अधिकारियों को सम्मानित किया
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर । मोहर्रम को सद्भाव व अमन और शानदार व्यवस्था के चलते कामयाबी के साथ संम्पन कराने में वक्फ करबला मोहर्रम कमेटी ने किया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को शॉल उड़ा कर व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया ।










इस अवसर पर डॉक्टर हसन महदी सदर वक्फ करबला कमेटी मुज़फ्फरनगर व सेक्रेटी हैदर महदी व असद ज़ैदी ,हाजी फिरोज़ सज्जाद महदी, शाहिद हुसैन, साकिब हुसैन व आरिफ खान , याक़ूब अली गोहर सिद्दीकी व सरपरस्त हाजी सादिक़ हुसैन, हाजी साजिद हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे ।














मोहर्रम को कामयाबी के साथ संम्पन कराने में नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, अमित कुमार अपर जिलाधिकारी, सतपाल अंतिल नगर पुलिस अधीक्षक, अतुल कुमार सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी दीक्षा शर्मा, सीओ हरीश भदौरिया,शहर कोतवाल कप्परवान, चौकी इंचार्ज विनय शर्मा सहयोग रहा।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top