बुढ़ाना रक्तदान शिविर में पुलिस, पत्रकारों और समाजसेवियों ने किया रक्तदान

बुढ़ाना रक्तदान शिविर में पुलिस, पत्रकारों और समाजसेवियों ने किया रक्तदान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

सीओ बुढाना विजय प्रकाश सिंह ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन



मुज़फ्फरनगर ।जनपद के कस्बा बुढ़ाना में पंजाब केसरी के संस्थापक स्वर्गीय लाला जगत नारायण की 38 वी पुण्यतिथि के अवसर पर सोमा हेल्थकेयर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन बुढ़ाना सीओ विजय प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया।


शिविर में हंड्रेड डायल 2242 के कर्मियों देवेन्द्र, कुमार,योगेंद्र शर्मा,तेजपाल सिंह पत्रकारों समाजसेवियों ओर आम नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया।


पंजाब केसरी(टीवी) के जिला प्रभारी डॉ० फलकुमार पंवार ने कहा कि शिविर में हिन्दू मुस्लिम दोनो धर्म के लोगो ने हिस्सा लिया।ओर रक्तदान महादान करकर अपना फर्ज निभाया हैं।आज पंजाब केसरी के संस्थापक की 38 वी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे युवाओ ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया इसके अलावा पुलिसकर्मियों मीडियाकर्मियो ने भी रक्तदान किया।


रक्तदाता अरबाज़ कुरेशी ने कहा कि हमे रक्तदान महादान मुहिम में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए। जिससे चन्द यूनिट रक्त से हम दूसरों के जीवन को बचा सके। हमारा रक्त अगर देश के काम आता है।तो यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमने अपने जनपद में कई मामले ऐसे देखे है। जिसमे मरीज की मौत खून की कमी के कारण खून समय पर न मिलने के कारण हुई है।तभी से हमने ठान लिया है। जरूरत पड़ने पर समय समय पर रक्तदान करता रहूंगा।ज़िला अस्पताल से आई ब्लड टीम ने रक्तदान करने वालो का धन्येवाद किया।



रक्तदान करने वालो को जिला प्रभारी फलकुमार पंवार ज़िला अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ओर डॉ० सीमा डॉ० यासीन राणा द्वारा रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य में भी रक्तदान करते रहने की आशा व्यक्त की है।



इस दौरान सुबोध त्यागी, डॉ०फलकुमार पंवार, अरबाज़ कुरेशी, शाहरुख मंसूरी, गौरव पंवार, अर्जुन पंवार, संदीप उज्जयल,महबूब रँगरेज के अलावा सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top