मुज़फ्फरनगर के सुशील कुमार को "बीमा वीर" के खिताब से नवाजा गया

मुजफ्फरनगर । सुशील कुमार ने अपनी मेहनत मशक्कत से बीमा के क्षेत्र में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया ।
भारत के उत्तर मध्य क्षेत्र में,भारतीय जीवन बीमा निगम ने मुजफ्फरनगर के निवासी सुशील कुमार को "बीमा वीर" के खिताब से नवाजा है ।
सुशील कुमार मुज़फ्फरनगर की भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा में कार्यरत हैं । वह गांव नूनाखेडा़ ढिढावली के रहने वाले हैं ।
भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। इसकी स्थापना सन् १९५६ में हुई।
इसका मुख्यालय भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में है। भारतीय जीवन बीमा निगम के ८ आंचलिक कार्यालय और १०१ संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न भागों में स्थित हैं। इसके लगभग २०४८ कार्यालय देश के कई शहरों में स्थित हैं और इसके १० लाख से ज्यादा एजेंट भारत भर में फैले हैं।
Next Story
epmty
epmty