शहर में विकास का खाका खींच रहे कपिल देव

शहर में विकास का खाका खींच रहे कपिल देव
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुज़फ्फरनगर नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल अफसरों के काफिले के साथ नगर का भ्रमण करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मूलमंत्र ''सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'' को साकार रूप देने में जुटे हुए हैं।

नगर की सड़कों के लिए 20 करोड़ का बजट रिलीज

नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मूल मंत्र ''सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'' को साकार करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व सभासदों के साथ नगर भ्रमण करके हम बिना भेदभाव शहर के विकास का खाका खींचने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बरसात होने के कारण शहर की कुछ सड़के काफी जर्जर स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर की कोई भी सड़क गढ़ढायुक्त न रहे, इसके लिए उन्होंने लगभग 20 करोड़ का बजट रिलीज किया है।



विधायक कपिल देव अग्रवाल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह के साथ पैग़ाम-ए-इंसानियत के सदर आसिफ राही, दिलशाद पहलवान फैजान अंसारी अमीर आज़म कल्लू, नौशाद कुरैशी सभासद पति, सभासद सत्तार मंसूरी, अमित बोबी, संजय गर्ग, मनोज ठाकुर मनोज जैन,रोहित जैन राजीव शर्मा दलआदि व जलनिगम, डूडा, सूडा और नगरपालिका के अफसरों को लेकर नगर का भ्रमण किया।





विधायक कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि नगर की खालापार, प्रेमपुरी मेन रोड, मिमलाना रोड पर पुलिस तक, नईमण्ड़ी-विश्वकर्मा चौक से जानसठ बस स्टैण्ड़, खालापार-फक्करशाह चौक से लेकर प्रेमपुरी, लद्दावाला-अहिल्याबाई चौक से चुंगी नम्बर-2 वाली सड़क, रूड़की रोड व अंसारी रोड़ बेहद जर्जर हालत में हैं। उन्होंने बताया कि कुछ सड़के बरसात के कारण तो कुछ सड़के जलनिगम की पाईपलाईन के कारण टूट गयी हैं।





15 सड़कों का प्रस्ताव भेजा



नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने टीम के साथ नगर का भ्रमण करके 15 सड़कों का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इन सड़कों को बनाने/मरम्मत करने का काम शुरू हो जायेगा। विधायक कपिल देव अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही नगर की सड़कों का कायाकल्प हो जायेगा। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुरी व रैदासपुरी आदि दलित बस्तियों में गंदगी के कारण बेहद बुरी स्थिति हैं। नगर विधायक ने बताया कि इन स्थानों पर कार्य तेजी से कराया जा रहा है और यहां की हालत बहुत ही जल्द सुधर जायेगी। उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुसार सबको साथ लेकर सबके विकास के लिए बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जल्द ही नगर की सड़के गढ्ढा मुक्त हो जायेंगी और शहर का सौंदर्यकरण का कार्य भी पूरा हो जायेगा।


epmty
epmty
Top