लीपापोती कर बनाई जा रही सड़क को लेकर हंगामा- रुकवाया काम

लीपापोती कर बनाई जा रही सड़क को लेकर हंगामा- रुकवाया काम

रुड़की। नगर निगम की ओर से मोहम्मदपुर वार्ड नंबर 13 में निर्मित कराई जा रही सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाते हुए इलाके के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और बवाल काटते हुए सड़क निर्माण के काम को रुकवा दिया। अधिकारियों से सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की जांच कराकर मानक अनुरूप सड़क निर्माण की मांग की गई है।

दरअसल नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर 13 के मोहम्मदपुर इलाके में सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है। इलाके के लोगों ने सड़क निर्माण का काम करा रहे ठेकेदार के ऊपर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए आज मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मानक अनुरूप सामग्री नहीं लगाए जाने से बनाई जा रही सड़क कुछ दिन भी नहीं चल पाएगी, जिसके चलते सड़क निर्माण में लगाया गया सरकार का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा। नागरिकों की ओर से कहा गया है कि सड़क निर्माण के काम में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उधर नगर निगम की ओर से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम के किसी भी निर्माण के काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब सड़क निर्माण के काम में लगाई जा रही अधो मानक सामग्री को लेकर जब क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा हंगामा खडा करते हुए काम रूकवा दिया गया है तो निगम के अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं? इस तरफ लोगों की निगाहें जम गई हैं।

epmty
epmty
Top