बुढ़ापा होता है बचपन की तरह- ऐसे देना चाहिए अपने माता-पिता को प्यार

बुढ़ापा होता है बचपन की तरह- ऐसे देना चाहिए अपने माता-पिता को प्यार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। आजकल के लोग रियल प्यार की बजाय सोशल मीडिया पर माता-पिता के प्रति प्यार जताते हुए दिखाई देते हैं। कुछ लोग अपने परिवार के बुजुर्गों को सहारा बनकर उनकी सेवा करते हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ही भूल जाते हैं, जिन्होंने उन्हें जन्म दिया है। लोगों को अपने परिवार के बुजुर्गों को सहारा बनकर उन्हें ऐसे प्यार देना चाहिए, जैसा वह अपने बच्चों को देते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे एक आईएएस अफसर ने शेयर की है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग अपने परिवार के छोटे बच्चे को गोद में लेकर ऐसे भावुक होकर प्यार जताते हुए नजर आ रहा है, जैसे वह उस बच्चे से काफी दिनों बाद मिले हों।

किसी ने सही कहा है कि बुढ़ापा बिल्कुल बचपन की तरह होता है। जैसे बचपन में बच्चों को अपने मां-बाप की आवश्यकता होती है। इसी तरह मां-बाप जब बुजुर्ग हो जाते हैं, तो उन्हें भी अपने बच्चों की जरूरत होती है। इस युग में आमतौर पर देखा जा रहा है कि ज्यादातर बच्चे खुद की जिंदगी संवारने वाले मां-बाप को ही पत्नि के चक्कर में या अन्य कारणों से भूल जाते हैं। इस युग में सोशल मीडिया पर लोग मदर्स-डे और फादर्स डे अपने मां-बाप के प्रति प्यार जताते हुए नजर आते हैं। इस सोशल मीडिया से हटकर देखा जाता है तो मामला कुछ और ही सामने आता है। जब मां-बाप बुर्जुगी की ओर जाते हैं तो उन्हें बच्चों की तरह प्यार मिलना चाहिए लेकिन बच्चे अपने माता-पिता को दुत्कारते हैं। लोगों को कहना है कि आज के इस दौर में जिस माता-पिता को बच्चों को प्यार मिलता है तो वह खुश किस्मत होते हैं।

आमतौर पर देखा जाता है कि हर लड़की यह चाहती है कि उनके माता-पिता खुश रहे हैं लेकिन उनमें से कुछ लड़कियां ही यह चाहती है कि अपने सास और ससुर को माता-पिता वाला प्यार दें। अगर हर लड़की लड़के के परिवार को अपने परिवार ही समझकर ही उन्हें प्यार दें तो समाज में अलग ही परिवर्तन देखने को मिलेगा। जैसे लोग सोशल मीडिया पर मदर्स-डे और फादर्स-डे पर प्यार जताते हुए नजर आते हैं तो कोई मां-बाप परेशान होते नजर नहीं आयेंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आईएएस संजय कुमार ने अपने एकाउंट ट्विटर पर शेयर की है।

इस वीडियो को शेयर करते वक्त आईएएस संजय कुमार ने कैप्सन में लिखा है कि बुजुर्गों को तो बस इतना ही चाहिए, पर जवान होतीं पीढ़ियां ये क्या जानें.! वायरल हो रही इस वीडियो में दिखाई दे रहा है एक बुजुर्ग कुर्ता पजामा पहने हुए है, जो हाथ में छड़ी और एक काली पॉलीथीन लिये घर में आ रहा है। इस दौरान एक महिला के गोद में बच्चा दिखाई दे रहा है, जिन्हें देखकर बुजुर्ग छड़ी और पॉलीथीन गिराकर बच्चे को गोद में ले लेते हैं और भावुक हो जाते हैं। इसी दौरान महिला बुजुर्ग व्यक्ति के पैर छूती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि बुजुर्ग उतने बीमारी से नहीं मरते जितने अकेलेपन से मर जाते हैं। बुजुर्गों से बात करने का समय ही नहीं होता बच्चों के पास। बुजुर्गों को हँसी के बोल मिलते रहें बस यही वे चाहते हैं। वहीं अन्य यूजर्स ने कहा कि लेकिन जब आजकल की पत्नियाँ चाहेंगी। तब !!!!, बहुत खुशनसीब होते है वो माँ बाबूजी जिनको यह खुशियां मिलती है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top