अनवर-एक लघुकथा
'नहीं मैडम, अब तो एच.आई.वी. की दवाई आ गई है', मैंने यूट्यूब पर देखा है, उस दवाई से बिल्कुल ठीक हो सकते है, अनवर (काल्पनिक नाम) ने बड़े विश्वास के साथ टी.आई.की परामर्शदाता ज्योतसना कुमारी से कहा।
नहीं भाई, अभी एचआईवी की कोई दवा, वैक्सीन, टीका नहीं आया है, जब भी आएगा तो सबसे पहले NACO को ही पता चलेगा। हम उसी के अंडर में काम करते हैं, टी.आई. परामर्शदाता ने जवाब दिया।
अनवर का मुंह लटक गया। अनवर देखने में सीधा प्रवृत्ति का 24 या 25 साल का लड़का होगा। वह देश से बाहर खाड़ी देश सऊदी अरब में नौकरी करता था, घर पर छुट्टी पर आया था। जब दोबारा सऊदी अरब जाने लगा तो मेडिकल हुआ। मेडिकल में एच.आई.वी. की पुष्टि हुई। एच.आई.वी. की पुष्टि होने पर अनवर बहुत रोया। अनवर के घर के सदस्यों को पता लग गया था। अनवर के मां-बाप अनवर की हिम्मत बढ़ाते रहते। अनवर ने हिम्मत करके सऊदी का वीजा अप्लाई किया, परंतु एच.आई.वी. संक्रमित होने के कारण सऊदी सरकार ने अपने देश का वीजा देने से इनकार कर दिया। अनवर शरीर का हष्ट-पुष्ट था परंतु पहले तो एचआईवी जैसी लाइलाज बीमारी और फिर उसके बाद नौकरी भी छिन गई। अनवर इस कारण कमजोर हो गया। अनवर अवसाद में चला गया। वह सोचता रहता था कि कब मौत आए और उसे एच.आई.वी. से मुक्ति मिले। अनवर आज जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में स्थित आईसीटीसी केंद्र में जांच कराकर जिला चिकित्सालय में ही स्थित ART CENTRE पर पंजीकृत हो गया। ART CENTRE की परामर्शदाता तबस्सुम ने अनवर को टी.आई. का पता बताया। अतः अनवर टी.आई. में आया और परामर्शदाता ज्योत्स्ना कुमारी से मिला। पहली बार अनवर जब टी.आई. में आया, तो अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए संकुचित महसूस कर रहा था।
'जी बताइए'- टी.आई. परामर्शदाता ने अनवर की तरफ देखते हुए कहा।
'जी मुझे तबस्सुम मैडम ने भेजा है'-अनवर ने हकलाते हुए कहा।
'कोई बात नहीं बैठ जाओ और बताओ हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं'- टी.आई. परामर्शदाता ने कहा।
'मैं एचआईवी से ग्रसित हूं और मुझे इस बीमारी का इलाज पूछना है'- अनवर ने टी.आई. परामर्शदाता से कहा।
टी.आई. परामर्शदाता द्वारा अनवर को बताया गया कि एच.आई.वी. एक लाइलाज बीमारी है और इस बीमारी से कभी डरना नहीं चाहिए। अगर हम एचआईवी ग्रसित हो गए हैं, तो हमें प्रत्येक दिन ART की दवा लेनी चाहिए, जिससे कि हमारे शरीर में मौजूद एच.आई.वी. का वायरस बेहोश रहें और हमारी इम्यूनिटी पावर को क्षति ना पहुंचाएं। हमें अपनी इम्यूनिटी पावर को बरकरार रखने के लिए अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दूध, फल, हरी सब्जी, अंडे इत्यादि का सेवन प्रतिदिन करते रहें, तो हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत रहेगा। एच.आई.वी. के वायरस को हमारे शरीर पर हावी नहीं होने देगा। परामर्शदाता द्वारा आगे बताया गया कि आप देखते होंगे कि शुगर वाले को मीठे का परहेज बताते हैं, ऐसे ही अन्य बीमारी में कोई न कोई परहेज होता है, परंतु एच.आई.वी. की बीमारी में कोई परहेज नहीं बताया जाता, बल्कि कहा जाता है कि खूब खाओ, चिंता ना करो।
लगातार अपने CD4 की जांच, VIRAL LOAD की जांच कराते रहो। हल्का सा भी बुखार या खांसी जुकाम होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाओ। यह सब सुनकर अनवर को थोड़ी तसल्ली हुई। अनवर लगातार टी.आई. आता रहा और टीआई परामर्शदाता द्वारा उसको परामर्श दिया जाता रहा।
अनवर प्रत्येक दिन ART की दवा लेता रहा। आज अनवर का वायरल लोड TND आया था। उसे टी.आई. परामर्शदाता द्वारा बताया गया कि आप बहुत अच्छी अवस्था में हो।
अनवर की दिल्ली में किसी NGO के लड़के से दोस्ती थी। उस लड़के ने अनवर को एक लड़की के बारे में बताया, जो एच.आई.वी. से संक्रमित थी। लड़की का नाम आरजू ( काल्पनिक नाम) था। वह दिल्ली में रहती थी। उसे अपने एच.आई.वी. संक्रमित होने का पता सन् 2016 में चला था। उस लड़के ने अनवर को आरजू की फेसबुक आईडी दी। दोनों में फेसबुक पर बातचीत हुई और अच्छी दोस्ती हो गई। अनवर और आरजू ने एक दूसरों को अपने-अपने बारे में बताया। आरजू ने अपने परिवार वालों से अनवर के बारे में बताया। आरजू के घरवाले अनवर को देखने के लिए आए। परिवार वालों की सहमति से अनवर और आरजू के विवाह की दिनांक तय हुई।
'मेरी शादी तय हो गई'- हल्की सी मुस्कुराहट के साथ अनवर ने टी.आई. परामर्शदाता को अवगत कराया।
अनवर ने बताया कि जिस लड़की से उसकी शादी तय हुई है, वह भी एच.आई.वी. से ग्रसित हैं। पहले एफबी पर बातचीत हुई, फिर प्यार हुआ। अब दोनों के परिवार वालों की सहमति से विवाह की दिनांक तय हो गई है।
टी.आई. परामर्शदाता ने अनवर को शादी की शुभकामना दी तथा अनवर को बताया कि आप दोनों सुरक्षित बच्चे पैदा कर सकते हैं। अपनी पत्नी के गर्भवती होने पर तुरंत चिकित्सक से इलाज कराना पड़ेगा, अनवर ने सहमति से सिर हिलाया।
आज अनवर बहुत खुश है आज अनवर की जिंदगी में एक नया हमसफर जुड़ने वाला है।
साजिद अली
टी.आई. परामर्शदाता
ग्रामीण विकास एवं मानव सेवा संस्थान, मुजफ्फरनगर