विराट व अभिनेत्री ने रोमांटिक अंदाज में मनाया न्यू ईयर का जश्न

विराट व अभिनेत्री ने रोमांटिक अंदाज में मनाया न्यू ईयर का जश्न
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। नए साल का मौका है और इस दौरान बॉलीवुड से कई सारे कपल्स ने एक से बढ़कर तस्वीरें शेयर की हैं। न्यू ईयर के मौके पर क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। 01 जनवरी, 2023 की दोपहर विराट कोहली ने अपनी लेडी लव के साथ डिनर डेट की तस्वीरें पोस्ट की। अपने फेवरेट कपल की रोमांटिक तस्वीरों को देख फैंस बहुत खुश हैं। उन्होंने इस कपल को न्यू ईयर विश करते हुए ब्लेसिंग्स भी दी हैं।

बता दें कि विराट और अनुष्का ने दुबई में 2023 का वेलकम किया। इस खूबसूरत जगह पर बेटी वामिका के साथ दोनों का यह पहला न्यू ईयर है। हालांकि, इस तस्वीर में फैंस को वामिका की झलक देखने को नहीं मिली, लेकिन विराट और अनुष्का का ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में ड्रेस अप एक दूसरे को कॉम्पिलमेंट करना लोगों को बहुत पसंद आया। कई फैंस ने उन्हें हैप्पी न्यू ईयर विश किया है। एक यूजर ने लिखा, श्मेड फॉर इच अदर फॉरेवर एंड एवर।श् एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, श्2023 में सेंचुरी मारना पाजी।श्

दुबई से कुछ फोटो और वीडियो अनुष्का शर्मा ने भी शेयर किए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए, जिसमें होटल के बाहर का खूबसूरत नजारा अभिनेत्री ने फैंस को दिखाया है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि अनुष्का ने वहां के हेल्दी फूड की फोटो भी शेयर की।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top