वीडियो वायरल- अलग-अलग अंदाज में दिखीं अभिनेत्री- फैंस बोला- चलो आज रात...

नई दिल्ली। बाॅलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में माधुरी के अलग-अलग फोटो आ रहे है। माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। किसी न किसी कारण वह चर्चाओं में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर वह कभी वीडियो कभी फोटो शेयर करती रहती है। उनके द्वारा शेयर की इस वीडियो को देखकर खूब पंसद कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को सिर्फ एक घंटे के समय में ही 12 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड की है। इस वीडियो के केप्सन में माधुरी ने लिखा है कि मैं आपकी पसंद का हर रंग हो सकता हूं। इस वीडियो में आठ फोटों की एक वीडियो बनाई हुई है, जो उनके द्वारा शेयर की गई है। इस वीडियो में आठों फोटो में अलग-अलग ड्रेस पहनी हुई है। पहले फोटो में वह रेड साडी, दूसरे फोटो में पीले गाउन, तीसरे फोटो में स्काई ब्लू, चैथे फोटो में प्रपल, पांचवे में लाइट ग्रीन, छठे में पिंक, सातवें में ब्लैक और आठवे फोटो में वह गाउन में नजर आ रही है। उनकी इन सब तस्वीरों में से सबसे ज्यादा बिंदास तस्वीर ब्लैक ड्रेस में लग रही है। इस फोटो में अभिनेत्री ने मेकअप कर बालों में झूडा लगाया हुआ और नीचे देखकर स्माइल करते हुए पोज दे रही है। उन्होंने अपने इस वीडियो पर ट्यून भी लगाई हुई है। हर फोटो पर उनके कलर का नाम बता रही है। यूजर इस वीडियो को देखकर कमेंट बाॅक्स में लिख रहे हैं कि हम इश्क के मारों का इतना ही फसाना है रोने को नहीं कोई हँसने को जमाना है।, चलो आज रात मजे करो।, एक यूजर ने उनकी वीडियो को पंसद करते हुए 83 नंबर दिये हैं।, आप बहुत तेजस्वी हैं।