सोनू सूद की साईकिल पर होम डिलीवरी करते हुए वीडियो वायरल- आप भी कर सकते हैं ऑर्डर

सोनू सूद की साईकिल पर होम डिलीवरी करते हुए वीडियो वायरल- आप भी कर सकते हैं ऑर्डर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लाॅकडाउन में पब्लिक को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान अभिनेता सोनू सूद ने आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया। दूसरी लहर में जब लोगों को ऑक्सीजनों की किल्लत हुई, तो उन्होंने ऑक्सीजन भी पहुंचवाई है। कोरोना संक्रमण की पहली लहर से वह निरंतर मदद कर रहे हैं। उनकी सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप चैंक जायेंगे। इस वीडियो में सोनू सूद खुद साईकिल पर बहुत सारा सामान रखकर होम डिलीवरी करने के लिये तैयार है। वह कह रहे हैं कि अगर किसी व्यक्ति को आॅर्डर करना है तो कर सकता है। सोनू सूद ने अपनी सुपर मार्किट शुरू की है। सिर्फ एक घंटे के अंदर सोनू सूद द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

अभिनेता सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड की है। इस वीडियो में वह साईकिल पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद साईकिल पर बहुत सारा सामान रखकर फ्री होम डिलीवरी प्रारंभ की है। साइकिल पर उन्होंने आगे और पीछे दो-दो नीले रंग के थैले टांग हुए है, जिसमें बहुत सारा सामान है। इतना हीं नहीं बल्कि उन्होंने साइकिल की सीट पर अंडे की ट्रे रखी हुई है। वीडियो में सोनू सूद कह रहे हैं कि बाॅस कौंन बोलता है मोल बंद हो गये हैं। सबसे ज्यादा इम्र्पोटेंट सबसे ज्यादा मंहगी सुपर मार्किट रेडी है। ये देखिये सबकुछ है मेरे पास। अंडा है मेरे पास जो 6 रूपये का मिल रहा है और इसके बाद बड़ी ब्रेड है जो 40 रूपये की है। छोटी वाली ब्रेड 22 रूपये की है। साथ में पांव है मूडी है, बहुत चिप्स वगेरा हैं। जिसको भी चाहिए वह आगे आये भाईयो तो जल्दी से जल्दी मुझे आॅर्डर कीजिये। मेरी अब डिलीवरी का टाइम हो गया है। बहुत इम्र्पोटेंट है और एक बात और डिलीवरी के एक्सट्रा चार्जस है बहुत तो मिलते हैं सोनू सूद की सुपर मार्किट एकदम हिट है बाॅस चलते हैं बाॅस। इस वीडियो को शेयर करते वक्त उन्होंने केप्सन में लिखा है कि फ्री होम डिलीवरी हर 10 अंडे के साथ एक ब्रेड मुफ्त। सोनू सूद द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और टिप्पणी बाॅक्स में तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top