वरण-कियारा की फिल्म 'जुग जुग जियो' का गाना दुपट्टा रिलीज

वरण-कियारा की फिल्म जुग जुग जियो का गाना दुपट्टा रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' का गाना 'दुपट्टा' रिलीज कर दिया गया है।

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फैमिली ड्रामा फिल्म जुग जुग जियो का गाना दुपट्टा रिलीज कर दिया है। 2 मिनट 41 सेकेंड के इस गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी डांस फ्लोर पर अपने शानदार डांस से समा बांधते हुए दिख रहे हैं, जबकि मनीष पॉल और अनिल कपूर भी उनका खूब साथ दे रहे हैं। दुपट्टा तेरा सतरंग दा गाना को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सुरजीत बिंद्राखिया द्वारा लिखे इस गाने को शमशेर संधू और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है।

राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'जुगजुग जियो' की कहानी एक पंजाबी फैमिली के दो कपल के बीच तीखी नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें दोनों ही तलाक के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी यह फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top