आज एक और शख्स का निधन हो गया, म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर

मुंबई। म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान की मां का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी सिंगर ने ट्विटर पर पोस्ट कर दी है। सिंगर ने ट्वीट करते हुए अपनी मां करीमा बेगम का फोटो शेयर किया और फैन्स को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें, ए आर रहमान अपनी मां के बहुत ही करीब थे, वह हर मौके पर अपनी मां की हमेशा बात करते थे। ऑस्कर अवार्ड मिलने के दौरान भी उन्होंने इसका श्रेय अपनी मां को दिया था।

ऐसे में मां के अचानक चले जाने से एक आर रहमान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रहमान के पोस्ट पर जहां फैन्स उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं, सेलेब्स सिंगर को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं। सिंगर श्रेया घोषाल ने ट्वीट करते हुए दुख जताया और लिखा, "यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ रहमान सर, जिन लोगों से मैं अभी तक मिली हूं, वह उन सबमें सबसे ज्यादा कोमल और स्नेही व्यक्ति थीं, मैं उनकी दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करती हूँ "
