एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती है- यह अभिनेत्री

एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती है- यह अभिनेत्री

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती है।

मानुषी छिल्लर ने सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड फिल्म इडस्ट्री में डेब्यू किया है। सम्राट पृथ्वीराज में मानुषी ने अक्षय कुमार के साथ काम किया है। इस फिल्म में मानुषी ने संयोगिता का किरदार निभाया है। मानुषी इन दिनों जॉन अब्राहम के साथ फिल्म तेहरान में काम कर रही है।

मानुषी छिल्लर ने उनके पसंदीदा निर्देशक के बारे में पूछे जाने पर बताया, "मुझे लगता है कि मेरे पसंदीदा एक ऐसा है, जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहूंगी, लेकिन मैं उसके साथ काम करना चाहती हूं। जिसको लेकर मैं सच में उत्साहित हूं और इसको मैं जल्द ही पूरा करने वाली हूं। मैं आरआरआर निर्देशक एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती हूं।"

Next Story
epmty
epmty
Top