थलपति 69 में काम करेंगे बॉलीवुड के ये अभिनेता
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल बहुप्रतीक्षित पैन-इंडियन मैग्नम ओपस, थलपति 69 में काम करते नजर आयेंगे।
केवीएन प्रोडक्शंस यह घोषणा करते हुए उत्साहित है कि बॉबी देओल आधिकारिक तौर पर थलपति 69 के कलाकारों में शामिल हो गए हैं। यह बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म थलपति विजय की अंतिम फिल्म हो सकती है।
थलापति 69' के प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन्स ने एक्स पर बॉबी देओल की फोटो वाला एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'अब 100 प्रतिशत ऑफिशियल, इसकी घोषणा करते हुए बहुत खुश और रोमांचित हूं। बॉबी देओल थलापति 69 कास्ट में शामिल हो गए हैं।
बॉबी देओल ने भी 'थलापति 69' का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं।
एच. विनोथ द्वारा निर्देशित, थलपति 69 तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनीं वेंकट के. नारायण द्वारा निर्मित, एच. विनोथ द्वारा निर्देशित, अनिरुद्ध के संगीत के साथ, यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली है।