द केरल स्टोरी का टीजर रिलीज

द केरल स्टोरी का टीजर रिलीज

मुंबई। एक मानवीय त्रासदी जो आपको अंदर तक झकझोर देगी, विपुल अमृतलाल शाह दर्शकों के लिए द केरल स्टोरी लाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो केरल राज्य में लापता हुई 32,000 महिलाओं के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है।

केरल की झकझोर देने वाली घटनाओं की एक बहुत ही वास्तविक, निष्पक्ष और सच्ची कहानी होने का वादा करते हुए, द केरल स्टोरी का टीजर प्रभावशाली है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक आतंकवादी संगठन द्वारा छेड़छाड़ की गई केरल से महिलाओं की तस्करी की एक दिल तोड़ने वाली और चौंकाने वाली कहानी है। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top