फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के गाना केसरिया का तेलुगु संस्करण 'कुमकुमाला' रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के 'केसरिया' गाने का तेलुगु संस्करण 'कुमकुमाला' गाना रिलीज़ कर दिया गया है।
फिल्मकार राजामौली ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के 'केसरिया' गाने का तेलुगु संस्करण 'कुमकुमाला' गाना रिलीज़ किया है। राजामौली ने ट्विटर पर गाने का टीजर भी पेश किया है। केसरिया गाने के तेलुगु संस्करण को प्रसिद्ध सिड श्रीराम ने गाया है, जबकि गीत अनुभवी चंद्रबोस के हैं।
अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट ,अमिताभ बच्चन,मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र पहली फिल्म होगी।
वार्ता
epmty
epmty