सोनू सूद ने किया ऐसा काम- यूजर बोला आप पीएम बन जाओ

मुंबई। कोरोना संक्रमण लोगों के सामने एक संकट के रूप में सामने आया। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लोगों के आकर मदद की और तब से ही लगातार मदद कर रहे हैं। सोनू सूद द्वारा किये गये ऐसे मानवीय कार्यां के सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियोज भी शेयर होती रहती है। ऐसे ही एक और उन्होंने मानवीय कार्य किया है, जिसको लोग काफी सराहा रहे हैं।

सोनू सूद ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। इस तस्वीर में सोनू सूद के छोटे से बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं और वह झुककर हाथ जोडे बच्चे से कुछ बात कर रहे हैं। बच्चे ने भी उनकी तरह ही हाथ जोडे हुए हैं। सोनू सूद ने इस तस्वीर को शेयर करते दौरान केप्सन में लिखा है कि नन्हे रोहित ने अपने दिल की सर्जरी से यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस पोस्ट को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप पीएम बन जाओ। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि कितनी बार दिल जीतोगे सर आप भारतीयों का। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमेश इंसान ही इंसान के जीवन में काम आता है। इसलिये जरूरत होने पर हमेश इंसान की मदद करनी चाहिए। देश का सबसे अच्छा काम करते हैं सोनू सूद। जब भी किसी को जरूरत होने पर सोनू सूद से सम्पर्क करें।