सिंगर अखिल का 'बचालो' साँग होगा कल रिलीज

मुम्बई। पंजाबी सिंगर अखिल का गाना बचालो कल रिलीज होने जा रहा है। जिसको निरमान राइटर ने लिखा है। गाने में सिंगर अखिल के साथ रूमन अहमद है।
पंजाबी सिंगर अखिल ने अपने सिंगर करियर की शुरुआत 2013 में गीत 'अंगरेज देसी' से की थी। उनका दूसरा गाना 'ख्वाब' फरवरी 2016 में रिलीज हुआ था और उनका यह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ था। वैसे इस गाने का हिंदी रीमेक 2019 में फिल्म लुका चुप्पी के लिए किया गया था। दूसरा गाना ख्वाब में भी सिंगर अखिल रूमन अहमद के साथ दिखाई दिये थे और कल होने जा रहा रिलीज गाना बचालो में भी सिंगर अखिल रूमन के साथ दिखाई देंगी। सिंगर अखिल के गाने बाॅलीवुड तक चले है उनके सांग्स का फेंस को बेसब्री से इंतेजार रहता है।
Next Story
epmty
epmty