फिल्म की शूटिंग रुकी-'रामसेतु' के 45 आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव

फिल्म की शूटिंग रुकी-रामसेतु के 45 आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। कोरोना का साया दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म अभिनेताओं पर कोरोना की लहर का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कल अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव आये थे। उनके बाद उनके साथी जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। फिल्म रामसेतु की शूटिंग पूरी सुरक्षा के साथ की जा रही थी।

मगर फिर भी अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके फिल्म में काम कर रहे साथी 45 जूनियर आर्टिस्ट संक्रमित पाए गए हैं। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग पूरी तरह रोक दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कुछ दिन पहले ही सभी आर्टिस्ट का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जो समय सभी नेगेटिव भी आए थे। उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था।



Next Story
epmty
epmty
Top