सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर वेब सीरीज बनायेंगे रोहित शेट्टी

सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर वेब सीरीज बनायेंगे रोहित शेट्टी

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं।

रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज पुलिस पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुख्य भूमिका है। रोहित शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पहली वेब सीरीज का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख रहे हैं। पोस्टर में सिद्धार्थ का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। तस्वीर में पीठ दिख रही हैं, जिसमें वह अपने दोनों हाथ बांधे हुए खड़े हैं और उन्हें काला चश्मा भी पहना हुआ है। उनके सामने पुलिस की काफी सारी गाड़ियां भी मौजूद हैं।

इस पोस्टर के साथ रोहित शेट्टी ने कैप्शन में यह बताया कि 20 अप्रैल को वह कुछ बड़ा एलान करने वाले हैं। कैप्शन में लिखा है, 'एक्शन कल सुबह 11 बजे से शुरू होगा।'रोहित शेट्टी की यह एक्शन पैड वेब सीरीज अमेजन प्राइव वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज का निर्देशन सुशवंत प्रकाश करेंगे।

वार्ता

epmty
epmty
Top