रीगल सिनेमा अपने 543 थिएटर करेगा बंद

रीगल सिनेमा अपने  543 थिएटर करेगा बंद

वाशिंगटन अमेरिका की दूसरी बड़ी सिनेमा थिएटर कंपनी रीगल सिनेमा कोरोना वायरस के कारण वित्तीय नुकसान को देखते हुए अमेरिका में अपने सभी 543 थिएटर बंद करेगा। कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

रीगल ब्रिटिश पेरेंट कंपनी सिनेवर्ल्ड है। हालांकि सप्ताह के अंत में 50 रीगल के स्थानों पर काम किया जाएगा। सिनेवर्ल्ड ने ट्वीट कर कहा, "हम ब्रिटेन और अमेरिका में अस्थायी रुप से सिनेमा को बंद करने के प्रस्ताव की पुष्टि करते हैं लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। जैसे ही इस बाबत कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा हम अपने सभी स्टाफ को सूचित करेंगे।"

अमेरिका में रीगल एएमसी के बाद दूसरे सिनेमा थिएटर की सबसे बड़ी कंपनी है जिसके 42 राज्यों में 543 थिएटर हैं और 7155 स्क्रीन है। यहां गत मार्च से कोरोना के कारण सिनेमाघर बंद पड़े हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top