रणबीर कपूर ने रोम-कॉम फिल्म की शूटिंग पूरी की

रणबीर कपूर ने रोम-कॉम फिल्म की शूटिंग पूरी की

मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने अपनी आने वाली रोम-कॉम फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

रणबीर कपूर इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की वजह से चर्चा में में हैं। 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' के बाद अब रणबीर की तीसरी फिल्म को लेकर जानकारी सामने आयी है। कहा जा रहा है कि लव रंजन के निर्देशन में बन रही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्मकार बोनी कपूर इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।

रणबीर पिछले हफ्ते तक श्रद्धा कपूर के साथ स्पेन में फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग कर रहे थे। इस अनाम रोम-कॉम की शूटिंग जनवरी 2021 में नोएडा में शुरू हुई थी। इस साल की शुरुआत में टीम ने दिल्ली, मुंबई और स्पेन में शूटिंग फिर से शुरू की। इस फिल्म को अगले साल 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top