पोर्नोग्राफी केस के बाद फिर सामने आए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

पोर्नोग्राफी केस के बाद फिर सामने आए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

मुंबई। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा हैं। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा हाथों में हाथ डाले तो कभी मंदिर के पुजारी के सामने प्रसाद लेते तो कहीं पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किये जा रहे है।

पोर्नोग्राफी केस के बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से दुरी बना ली थीं, लेकिन अब वे सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे है। हाल ही में सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं। विवाद के बाद दोनों को साथ में पहली बार स्पॉट किया गया हैं। इन तस्वीरों में दोनों ज्वालादेवी मंदिर के दर्शन करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शिल्पा शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया हैं।

एडल्ट फिल्म के मामले में फंसे राज कुंद्रा जुलाई में गिरफ्तार हुए थे, वहीं दो महीने बाद सितंबर में उन्हें जमानत मिल गई थी। राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी डिलीट कर दिए थे। जिसके चलते वे एक बार फिर लाइमलाइट में आए थें।

epmty
epmty
Top