पंजाबी सेंसेशन सतिंदर सरताज का नया गाना 'कमाल हो गए' रिलीज

पंजाबी सेंसेशन सतिंदर सरताज का नया गाना कमाल हो गए रिलीज

मुंबई। पंजाबी सेंसेशन सतिंदर सरताज का नया गाना 'कमाल हो गए' रिलीज हो गया है।

पहले प्यार की फीलिंग को रूहानी तरीके से पंजाबी सेंसेशन सतिंदर सरताज ने टी सीरीज द्वारा निर्मित अपने नए सिंगल कमाल हो गए में शानदार तरीके से दर्शाया है। सतिंदर द्वारा संगीतबद्ध इस रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में उनके साथ इरविनमीत कौर नज़र आएंगी।

टी सीरीज द्वारा निर्मित कमाल हो गए हो को पंजाबी सेंसेशन सतिंदर सरताज ने कंपोज और स्वरबद्ध किया है। इस गाने का संगीत मनन भारद्वाज ने दिया है, और वीडियो भिंडर बुर्ज द्वारा निर्देशित किया गया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top