KGF चैप्टर-2 के निर्माताओं ने शुरू की 'बघीरा' की शूटिंग

KGF चैप्टर-2 के निर्माताओं ने शुरू की बघीरा की शूटिंग

मुंबई। फिल्म निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर-2' सिनेमाघरों में सुपरहिट होने के बाद फिल्म निर्माताओं ने अपने आगामी फिल्म 'बघीरा' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रशांत नील ने लिखी है और डॉक्टर सूरी इसका निर्देशन कर रहे हैं।

प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म के बैनर तले इस कन्नड़ फिल्म का निर्माण हो रहा है। फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद और कर्नाटक को चुना गया है, इन्हीं दो जगहों पर इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग होगी।

प्रशांत नील ने 'बघीरा' फिल्म की शूटिंग की जानकारी देते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, "मैं जानता हूं कि बघीरा भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक होगी। विजय गंडूर, डॉ सूरी, श्री मुरली सहित बघीरा की पूरी टीम को शुभकामनाएं। "

गौरतलब है कि प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर-2' ने सिनेमाघरों में तगड़ी कमाई की है, फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई में 1,200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top