लाल बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी में गज़ब ढा रही प्रियामणि

लाल बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी में गज़ब ढा रही प्रियामणि
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा प्रियामणि इन दिनों एक या दो नहीं बल्कि 8 प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। फिल्मों के अलावा प्रियामणि वेब सीरीज और तमाम टीवी शोज में भी नजर आती हैं। प्रियामणि एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके पास हमेशा ही एक्टिंग के ऑफर्स की भरमार रहती है।

शादी के बाद भी लगातार काम में बिजी हैं और उनके हसबैंड भी उनका पूरा सपोर्ट करते हैं। फिलहाल प्रियामणि अपनी ओल्ड टाइम फैशन की तस्वीरों के जरिए लाइमलाइट में आई हैं। प्रिया के लेटेस्ट फोटोशूट को देख आपको 80 के दशक की यादें तरोताजा हो जाएंगी। प्रिया ने हाल ही में पोलका डॉट की प्रिंटिड साड़ी में एक फोटोशूट करवाया है। लाल बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी में प्रियामणि गजब ढा रही हैं। वे बीते जमाने की आशा पारेख की तरह दिख रही हैंप्रियामणि इस पुराने वक्त के फैशन में कमाल के पोज दे रही हैं। साड़ी में उनकी तस्वीरों को देख कई फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या खुशखबरी देने वाली हो। वहीं उनकी इन तस्वीरों पर कोरियोग्राफर सजना नाजम ने बधाई दी है। प्रियामणि ने दिल बनाकर जवाब दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top