प्रभास ने अपनी 25वीं फिल्म 'स्पिरिट' का किया ऐलान

प्रभास ने अपनी 25वीं फिल्म स्पिरिट का किया ऐलान
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास ने अपनी 25वीं फिल्म 'स्पिरिट' का ऐलान कर दिया है।

प्रभास को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थी कि वह जल्द ही अपनी 25वीं फिल्म की अनाउंसमेंट करने वाले हैं। प्रभास ने अपनी इस 25वीं फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। टी-सीरीज ने फिल्म से जुड़े पोस्टर को साझा कर लिखा, 'स्पिरिट। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।

'स्पिरिट' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई में भी रिलीज की जाएगी।' प्रभास ने कहा, "यह मेरी 25वीं फिल्म है और इसकी घोषणा करने का इससे बेहतर मौका और कोई हो ही नहीं सकता। कहानी बेहद दिलचस्प है। यह मेरे प्रशंसकों के लिए एक विशेष फिल्म होगी। भूषण कुमार संग काम करना हमेशा सुकून देने वाला रहा है। वह एक बेहतरीन निर्माता हैं, जिनके साथ मेरा अच्छा तालमेल है। संदीप सभी के लिए एक ड्रीम डायरेक्टर हैं। मैं 'स्पिरिट' पर काम शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"


वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top