राज सिंह संग पूजा गौर का ब्रेकअप

राज सिंह संग पूजा गौर का ब्रेकअप

मुंबई। एंटरटेनमेंट की दुनिया में रिश्तों के बनने-बिगड़ने का सिलसिला हमेशा जारी रहता है। कोई किसी के करीब आ जाता है तो कोई किसी को एक झटके में छोड़ देता है। अब टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर ने अपने बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा संग ब्रेकअप कर लिया है। पूजा ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बारे में बताया है. उनके फैसले से कोई भी ज्यादा हैरान नहीं हुआ है क्योंकि ऐसे कयास तो पिछले एक साल से ही लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

पिछले साल से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि पूजा गौर ने राज संग अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। लेकिन लंबे समय तक दोनों पूजा और राज की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था अब पूजा गौर ने ही सभी अटकलों को खत्म करते हुए ये साफ कर दिया है कि उन्होंने राज संग ब्रेक अप कर लिया है। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top