फोटो वायरल- अनुराग की बेटी अलियाह कथित ब्वाॅयफ्रेंड के सीने से चिपकी हुई आई नजर

फोटो वायरल- अनुराग की बेटी अलियाह कथित ब्वाॅयफ्रेंड के सीने से चिपकी हुई आई नजर
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। बाॅलीवुड के फिल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और अभिनेता अनुराग कश्यप की पुत्र अलियाह कश्यप काफी चर्चाओं में है। वह अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। आज भी उन्होंने एक फोटो अपलोड की है, जिसमें वह अपने कथित ब्वाॅयफ्रेंड शेन ग्रीगोइरे के साथ नजर आ रही है। इस फोटो के कमेंट बाॅक्स में यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे है। खबर के लिखे जाने तक इस फोटो को 10 हजार से अधिक लोग पंसद कर चुके हैं।

अलियाह कश्यप ने अपने कथित ब्वाॅयफ्रेंड शेन के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह शेन के साथ चिपकी हुई खड़ी है और हसते हुए पोज दे रही है। अलियाह इस फोटो मे ब्लैक ड्रेस और शेन व्हाईट एंड गे्र डेªस में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में वह एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं। अलियाह ने तस्वीर को शेयर करते वक्त कैप्सन में लिखा है कि 'तुम्हारें साथ सबसे ज्यादा खुशी' इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। उनके इस फोटो खबर के लिखे जाने तक 10 हजार से अधिक लोगों ने पंसद किया है। उनके इस फोटो को देखकर कुछ यूजर्स कमेंट बाॅक्स में इस गरीब लड़के के साथ क्यों खड़ी हो, शक्ल से दोनों गरदुल्ले दिखते हैं अनुराग की बेटी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं तो कुछ फैंस तारीफ करते हुए लिख रहे है कि आप हमेशा के लिये खुश रहो, ब्यूटी फुल कपल, सो लवली के साथ-साथ हार्ट एवं अन्य इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।

अलियाह कश्यप के कथित ब्वाॅयफ्रेंड शेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अलियाह के साथ कुछ दिन पहले तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के कैप्सन में शेन ने लिखा था कि मेरी भारतीय रानी अलियाह कश्यप को जन्मदिन की बधाई। मेरे जीवन में और भी अधिक रंग जोड़ने के लिए धन्यवाद और मैं जितना अजीब हूं। लव यू बिग गर्ल आप बहुत खास इंसान हैं और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि आप आगे क्या करते हैं। उन्होंने इसके साथ-साथ मर्डरकेक का हैजटेग भी लगाया हुआ है। इस फोटो में शेन गे्र और अलियाह कश्यप ब्लैक ड्रैस पहने हुए हैं। इस फोटो में आलिया जीभ निकालकर पोज देते हुए नजर आ रही है। इस पोस्ट को लगभग साढे पांच हजार लोगों ने पंसद किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top