मौ0 दानिश के सुरों पर झूमे मुजफ्फरनगर के लोग- देखें वीडियो

मौ0 दानिश के सुरों पर झूमे मुजफ्फरनगर के लोग- देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी 2021-22 में कल रात्रि मौहम्मद दानिश स्टार नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कॉलेज के पंडाल में किया गया। इस प्रदर्शनी में बॉलीवुड के कई सितारें आकर चार चांद भी लगा रहे हैं। इसी तरह बीती रात रही मौ0 दानिश के नाम। इंडियन आइडियल से देश और विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले मौ0 दानिश ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। मो0 दानिश द्वारा मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर... पर दर्शको ने भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम में मो0 दानिश के गानो पर युवा जमकर झूमे।


मौहम्मद दानिश ने पंडाल में मौजूद युवाओं को जोश जरा-सा भी ढ़ीला नहीं होने दिया। खास बात तो यह रही है कि प्रोग्राम समाप्त होने वाला था। इसी दौरान वहां पर बारिश हो गई, जिसकी वजह से मौहम्मद दानिश के फैंस को और भी गाने सुनने का अवसर मिल गया। उन्होंने इस दौरान मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर..., दगा..., तेरे नाम मूवी का गाना लग्न लगी के अलावा दर्जनों गाने गाये। कार्यक्रम के दौरान मौ0 दानिश के साथ उनके फैंस ने सेल्फियां ली। मौ0 दानिश दो बार मंच से फैंस के बीच आये। कार्यक्रम के संयोजक सचिव विकास प्राधिकरण, अनिल स्वरुप, सुशमा पुण्डीर, अमित पटपटिया, राजीव शर्मा रहे। दिल्ली की एंकर प्रीती ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि भारत भूषण अरोरा ने कार्यक्रम का निर्देशन किया। कार्यक्रम मे नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, अपरजिला अधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।







Next Story
epmty
epmty
Top