बेटे के कार एक्सीडेंट के बाद गोविन्दा का बयान

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा हाल ही में उस समय चर्चा में आ गए जब उनके बेटे के कार एक्सीडेंट की खबर सामने आई। गोविंदा के बेटे यशवर्धन अहूजा की कार का जुहू एरिया मुंबई में एक्सीडेंट हो गया था। यशवर्धन का ये वीडियो वायरल हो गया कि उन्हें चोट लगी है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ था. लेकिन अब गोविंदा ने भी इस घटना पर अपना बयान दिया है।
गोविंदा ने बताया कि, हां मेरे बेटे यशवर्धन का कार एक्सीडेंट हो गया है. मेरा बेटा पूरी तरह से ठीक है। पुलिस को फोन आने के बाद मैं भी घटना स्थल पर पहुंचा था. यहां पर मुझे बताया गया कि रोड सिग्नल तोड़े जाने की वजह से ये एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद सबके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। गोविंदा ने बताया, जब हम पुलिस स्टेशन पहुंचे तो मैंने वहां पर यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन मैनेजर ऋषभ चोपड़ा और अक्षय को देखा। इन लोगों ने मुझसे माफी मांगी। मुझे इस घटना में किसी तरह का कोई गलत बात नजर नहीं आई। ऐसे में उन्होंने माफी मांगी तो मैंने भी उनको माफ कर दिया. माफी देने वाला गलती करने वालों से बड़ा होता है।