मनोज बाजपेयी ने कहा, मुझसे ज्यादा इंटेलिजेंट था सुशांत

मनोज बाजपेयी ने कहा, मुझसे ज्यादा इंटेलिजेंट था सुशांत
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी का कहना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत जितने इंटेलिजेंट नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मनोज वाजपेयी उन्हें याद कर रहे हैं। मनोज वाजपेयी का मानना है कि वह सुशांत जैसे इंटेलिजेंट नहीं हैं, न ही उनकी उम्र तक वह उतना अचीव कर पाए थे जितना सुशांत ने कर लिया था। मनोज बाजपेयी ने सुशांत के साथ फिल्म सोनचिड़िया में काम किया था। मनोज वाजपेयी, शेखर कपूर के साथ इंस्टा लाइव पर सुशांत को याद कर चुके हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत के बारे में कुछ और बातें कहीं। मनोज बाजपेयी ने कहा, "हम सभी के पास उतार-चढ़ाव और इमोशंस होते हैं। सुशांत भी अलग नहीं थे। मुझे नहीं लगता कि मैं इतना टैलंटेड हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं उतना इंटेलिजेंट हूं जितने वो हुआ करते थे। मुझे नहीं लगता कि 34 साल की उम्र तक मैंने वो सब अचीव कर पाया था जो उन्होंने कर लिया था। मुझे लगता है कि मेरे अचीवमेंट्स बहुत ही छोटे हैं। मैं उन्हें इसी तरह से याद करता हूं।" और कहा मैं उन्हें सिर्फ एक अच्छे इंसान के रूप में ही नहीं बल्कि ऐसे इंसान के रूप में जानता हूं, जो पटना से था। जो इतना अच्छा डांस करने, कूल होने और प्यारी मुस्कुराहट होने के बाद भी जड़ों से जुड़ा था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top