बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए अमिताभ

बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए अमिताभ
  • whatsapp
  • Telegram

बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए अमिताभ एक इंसान जब उम्र के आखिरी पड़ाव पर होता है, तो थोड़ा चिड़चिड़ा हो जाता है। यह चिड़चिड़ापन बच्चों को बहुत अखरता है, शनिवार को फिल्माए गए सीन में बुजुर्ग का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन को बच्चों ने खूब परेशान किया। अमिताभ भी बच्चों को डांटते नजर आये। ये कोई हकीकत नहीं है, बल्कि पिछले चार दिनों से राजा महमूदाबाद में चल रही फिल्म गुलाबो-सिताबो की शूटिंग में सड़कों पर फिल्माए गए सीन हैं।

बता दें कि शूजीत सरकार निर्देशित फिल्म गुलाबो-सिताबो में महमूदाबाद हाउस के इंडोर शूटिंग में अमिताभ बच्चन, फर्रुख जाफर, नलनीश नील समेत कई लोकल आर्टिस्टों के साथ शूटिंग हुई, जिसमें अमिताभ बच्चन चाय पीते दिखे। बकरी और बकरे को भगाते हुए भी सीन फिल्माए गए। इस फिल्म में करीब दर्जनों लोकल कलाकार काम कर रहे हैं।

इस फिल्म में अर्चना शुक्ला और श्रीप्रकाश बाजपेयी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। श्री प्रकाश अमिताभ बच्चन के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। अर्चना आयुष्मान खुराना की मां किरदार निभा रही हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top