नेताओं का मजाक उड़ाते पर खिलौने बेचने वाला गिरफ्तार, कुछ ने किया समर्थन तो कई ने किया विरोध

नई दिल्ली। नेताओं का मजाक उड़ाते हुए ट्रेन में खिलौने बेचने वाले हॉकर को सूरत रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस शख्स की पहचान अवधेश दुबे के तौर पर हुई है। अभी कुछ दिनों पहले अवधेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लेकर बराक ओबामा जैसे कई नेताओं का मजाक बनाते हुए यात्रियों को अपना सामान बेच रहे थे। रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी ने बताया कि अवधेश को शुक्रवार को सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 17204 के स्लीपर कोच में अनाधिकृत रूप से सामान बेचने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट 1989 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
अवधेश के खिलाफ धारा 1228/19, 144(।),145(ठ),147 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद शनिवार को आरपीएफ ने अवधेश को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। यहां अवधेश को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के साथ ही उस पर 3500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अवधेश की इस गिरफ्तारी का कई लोगों ने समर्थन किया तो कई लोग विरोध भी कर रहे हैं।