फेल हुए दिग्गज वकीलों के पैंतरें- नहीं मिली शाहरुख के बेटे को बेल

फेल हुए दिग्गज वकीलों के पैंतरें- नहीं मिली शाहरुख के बेटे को बेल

मुंबई। क्रूज़ ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत दिलाने में बड़े-बड़े वकीलों की पैेंतरेबाजी फेल हो गई है। एनसीबी की ओर से पेश की गई दलीलों के आगे अदालत ने शाहरुख खान के बेटे को जमानत देने से मना कर दिया है। हालांकि जमानत अर्जी को खारिज करते हुए अदालत की ओर से आर्डर का सिर्फ ऑपरेटिव हिस्सा ही सुनाया गया है। जमानत अर्जी खारिज हो जाने से अभी किंग के बेटे में कारागार में ही अपने दिन गुजारने होंगे।

बुधवार को दोपहर को हुए लंच के बाद जैसे ही तकरीबन 3.00 बजे अदालत बैठी, वैसे ही न्यायमूर्ति वीवी पाटिल ने एनसीबी की दलीलों को ठोस मानते हुए क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। हालांकि अदालत की ओर से इस दौरान आर्डर का सिर्फ ऑपरेटिव का ही सुनाया गया। माना जा रहा है कि 13 एवं 14 अक्टूबर को अदालत के सम्मुख पेश की गई एनसीबी की मजबूत दलीलें आर्यन के बड़े-बड़े वकीलों के ऊपर भारी पड़ी है और शाहरूख के बडे बडे वकीलों की पैंतरेबाजी एनसीबी की दलीलों के आगे फैल हो गई है। हालांकि पूरी डिटेल के साथ जजमेंट के शाम तक आने की संभावना है। इसके बाद ही यह बात पूरी तरह से साफ हो पाएगी कि आर्यन खान की जमानत खारिज करने के पीछे अदालत की क्या दलील रही है। गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को दोनों पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया था। आज फाइनली कोर्ट ने बेल अप्लिकेशन खारिज कर दिया। आर्यन के अलावा उनके साथ अरेस्ट हुए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की भी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज छब्ठ ने कोर्ट में आर्यन के कुछ ऐसे चौट जमा कराए हैं, जो ड्रग्स को लेकर थे। खबरें हैं कि ये चौट्स एक अपकमिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस और आर्यन खान के बीच हुए थे।



epmty
epmty
Top