पुलिस के लंबे हाथ्-आखिर नटवरलाल पहुंची ही गए हवालात

पुलिस के लंबे हाथ्-आखिर नटवरलाल पहुंची ही गए हवालात

मुजफ्फरनगर। एटीएम के माध्यम से लेनदेन करने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उनके एटीएम कार्ड बदलकर बाद में उनके खाते से नकदी निकालकर फरार हो जाने वाले दो शातिर नटवरलालों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े धोखेबाजो के कब्जे से एक बाइक, एक कार तथा विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं लोगों के खाते से निकाली गई नकदी बरामद हुई है।

शनिवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं सिविल लाइन थाना अध्यक्ष संतोष त्यागी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना अध्यक्ष संतोष त्यागी ने बामनहेड़ी पुल के पास दबिश देकर एटीएम कार्ड बदलते हुए लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसे निकालकर फरार हो जाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए नटवरलालों के कब्जे से एक बाइक, एक कार तथा विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड तथा नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए अश्वनी चौहान उर्फ काका पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल हाल निवासी लक्ष्मी नगर गलीरा चौक थाना सदर सहारनपुर तथा जगमोहन पुत्र स्वर्गीय अजमेर सिंह निवासी आईटीसी रोड गलीरा चौक थाना सदर सहारनपुर एटीएम बूथ पर पहुंचने वाले लोगों पर निगाह रखते हुए चकमा देकर उनके एटीएम कार्ड बदल लेते थे। बाद में जब पैसे निकालने एटीएम गया व्यक्ति वहां से चला जाता था तो उसके खाते से यह लोग रुपए निकाल लेते थे।

एसपी सिटी ने 2 शातिरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में शामिल प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के अलावा उप निरीक्षक ललित कुमार, कांस्टेबल संजीव, विमल, अशोक, गौतम एवं करण प्रताप सिंह की पीठ थपथपाते हुए उनकी हौसला अफजाई की है।

epmty
epmty
Top