वीनस एंटरटेनर्स के साथ मिलकर फिल्म निर्माण करेगा लाहारी म्यूज़िक

मुंबई। दक्षिण भारत के सबसे बड़े म्यूज़िक लेबल लाहारी म्यूज़िक ने अपने फ़िल्म प्रोडक्शन लाहारी फिल्म्स एलएलपी के तहत वीनस एंटरटेनर्स के साथ मिलकर फिल्म बनाने की घोषणा की है।
दक्षिण भारत के सबसे बड़े, बैंगलोर स्थित म्यूजिक लेबल लाहारी म्यूजिक वीनस एंटरटेनर्स के साथ लाहारी फिल्म्स एलएलपी बैनर के तहत फिल्म निर्माण में प्रवेश कर रहा है, और यह कॉलेबोरेशन ऐस - मैवरिक फिल्म निर्देशक / अभिनेता उपेंद्र के साथ किया जा रहा है।
लाहारी म्यूजिक ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी मनोहरन ने कहा कि , "पिछले 25 वर्षों से एक-दूसरे के साथ संगीत पर काम करने के बाद, हम इसी एसोसिएशन का इंतजार कर रहे थे। लहरी ने अपनी अभिनय की पहली फिल्म 'ए' से उपेंद्र जी का समर्थन किया, जो दक्षिण में सबसे बड़ी हिट रही और 90 के दशक के अंत में एक कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई, हमने हमेशा से उनकी फिल्मों का आनंद लिया है जो एक सार्वभौमिक दृष्टि से भरी होती हैं और हम चाहते हैं कि पूरे भारतीय दर्शक अब भारत और विदेशों में उनकी फिल्मों का अनुभव करें।"
वीनस एंटरटेनर्स के प्रोपराइटर श्रीकांत केपी ने कहा कि, "एक प्रोडक्शन हाउस के रूप में 'तगारू' और 'सलागा' जैसी बैक टू बैक सफल ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद हमने पिछले दो दशकों में विभिन्न स्तरों पर विभिन्न परियोजनाओं पर उनके साथ काम किया है, हम बेहद खुश हैं। उपेंद्र के साथ काम करना हमेशा लोगों को आकर्षित करता है और मुझे पूरा यकीन है कि पूरा देश इस नए अखिल भारतीय विज़न को पसंद करेगा। "
निर्देशक/अभिनेता उपेंद्र का कहना हैं कि 'मैं इस पैन इंडिया फिल्म के जरिए से इस रोमांचक सहयोग के लिए उत्साहित हूं, मुझे यकीन है कि यह फिल्म पूरे भारतीय दर्शकों को यह जबरदस्त सिनेमाई अनुभव कराएगा जो उन्हें पसंद आएगा। "
वार्ता


