बादशाह का लेटेस्ट ट्रैक डॉल्बी एटमॉस में 'टॉप टकर'

बादशाह का लेटेस्ट ट्रैक डॉल्बी एटमॉस में टॉप टकर
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। यूनिसिस इन्फोसॉल्यूशंस के इन-हाउस लेबल, सागा म्यूजिक ने नए सिंगल, 'टॉप टकर' के लॉन्च की घोषणा की, जिसमें रैपर बादशाह, अमित उचाना, जोनिता गांधी और दक्षिण भारतीय प्रतिभाएं युवान शंकर राजा, रश्मिका मंडाना के साथ दिखाई देंगे।

'टॉप टकर' गाना हिंदी, तमिल में रिलीज किया जाएगा और चुनिंदा देशों में डॉल्बी एटमॉस में स्ट्रीम होगा। अपनी नई लॉन्च के बारे में भारतीय रैपर एवं म्यूजिशियन, बादशाह ने कहा, ''मैं अपना नया गाना डॉल्बी एटमॉस में रिलीज करके काफी उत्साहित हूँ। इससे मुझे अपनी रचनात्मकता का विस्तार करने और एक नए तरीके से फैंस के साथ कनेक्ट होने का अवसर मिला है। मुझे विश्वास है कि दर्शक डॉल्बी एटमॉस में गाने को पसंद करेंगे और इसकी धुनों पर नाचने लगेंगे।''

इस ट्रैक के रिलीज के बारे में दिलजीत सिंह (वाईस प्रेसिडेंट, यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशंस) ने कहा, ''यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशंस में हम सदैव ऐसी टेक्नॉलॉजीज तलाशते हैं, जो अनुभव एवं एफिशियंसी बढ़ाएं। डॉल्बी एटमॉस को अपनाना एक स्वाभाविक विकल्प है क्योंकि इससे ये दोनों उद्देश्य पूरे होते हैं। डॉल्बी एटमॉस से न केवल यूजर के अनुभव में सुधार होता है, बल्कि यह मोनेटाईजेशन की नई संभावनाओं का निर्माण भी करता है।"

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top