टाइगर के साथ फिर दिखेंगी कृति

टाइगर के साथ फिर दिखेंगी कृति

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म गणपत का पहले ही ऐलान कर दिया था। अब एक के बाद एक कई धमाकेदार लुक सामने आ रहे हैं। टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी। इससे पहले आपने कृति सेनन का ऐसा अंदाज नहीं देखा होगा। अब सामने आए नए मोशन पोस्टर में एक्ट्रेस का धमाकेदार लुक नजर आ रहा है। इस फिल्म में टाइगर दूसरी बार कृति सेनन के साथ नजर आएंगे।

इससे पहले दोनों ने फिल्म हीरोपंती में साथ काम किया था। बतौर लीड ये दोनों की पहली फिल्म थी। टाइगर ने मोशन पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वे कृति के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। इस पोस्टर में कृति बाइक राइड करती नजर आ रही हैं. कृति की काफी कूल रेसर लुक में लग रही हैं. इसे देख कर लग रहा है कि राइडर लुक में कृति धमाल करने के लिए तैयार हैं। दोनों ही स्टार्स को देख कर यही लग रहा है कि गणपत का फी थ्रिलिंग होने वाली है। इससे पहले भी कृति सेनन को फीचर करता हुआ एक मोशन पोस्टर सामने आया है। (हिफी)

epmty
epmty
Top