जानिये एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का किसने बनाया ऐसा वीडियो- हो रहा वायरल

मुंबई। बाॅलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को मदर्स डे पर उनके पुत्र ने उनको वीडियो बनाकर उपहार दिया है। इस वीडियो में उनकी काफी तारीफ की गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया रफ्तार के साथ वायरल हो रही है। शिल्पा शेट्टी के बेटे द्वारा बनाई गई वीडियो को उनके फैंस द्वारा भी काफी पंसद की जा रही है। एक घंटे के निकट ही काफी लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियों शेयर की है। इस में शिल्पा शेट्टी के अलग-अलग लोगो पर फोटो पेस्ट किये हुए नजर आ रहे हैं। शिल्पा शेट्टी को वीडियो के शुरूआत में गांधी जी के बीच दिखाई गई, घोड़े पर बैठे हुए, नाव में बैठे हुए, गेंद पकड़कर उछलते हुए, बच्चा खिलाते हुए दिखाई गई है और वीडियो के अंत में हैप्पी मदर्स डे लिखा हुआ आता है। ये शिल्पा शेट्टी के लिये मदर्स डे पर तोहफा है, जो उनके खुद के बेटे ने बनाकर दिया है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लगभग एक घंटे के आसपास ही 110,817 देख चुके हैं। इस वीडिया के कमेंट बाॅक्स में फैंस सुपर, क्यूट, नाईस, छा गई, सो क्यूट प्रिंस के साथ अन्य इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो को शेयर करते वक्त कैप्सन में लिखा है कि मदर्स डे के खास मौके पर मेरे बेटे विआन राजन ने मेरे लिये वीडियो बनाया है। मैं अपनी खुशी रोक नहीं पा रही हूं। ये बहुत मजेदार है। ये एक उम्मीद की किरण है। ज्ञात हो कि शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है काफी दिनों से उन्होंने बाॅलीवुड से दूरी बना रखी है। उनका जल्द ही बाॅलीवुड में कमबैक होने वाला है। वह जल्द ही निकम्मा एवं हंगामा 2 में किरदार निभाते हुए दिखाई देगीं।