कैंसर ट्रीटमेंट के बीच सामने आई किरण खेर

मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता किरण खेर का इन दिनों कैंसर का इलाज चल रहा है। नवंबर मे किरण के हाथ में फ्रैक्चर आया था, ट्रीटमेंट के दौरान ही पता चला था कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) नाम की बीमारी है। बीते काफी वक्त से किरण की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी लेकिन हाल ही में जब वह कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने नानावटी अस्पताल पहुंचीं तो उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं।
कैंसर से लड़ रहीं किरण खेर के चेहरे पर अब पहले जैसी रौनक नहीं है और खुले बालों में वह पहले से काफी अलग नजर आ रही हैं। किरण के चेहरे पर हल्की स्वैलिंग भी साफ देखी जा सकती है। फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनकी ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें किरण व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं। किरण के बायें हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है और उन्होंने सफेद रंग का मास्क लगाया हुआ है। किरण के साथ यहां पर उनकी सास भी दिखाई पड़ीं। किरण खेर के साथ-साथ अनुपम खेर ने भी वैक्सीनेशन कराया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालूम हो कि हाल ही में जब वैक्सीनेशन के लिए अनुपम अस्पताल पहुंचे तो ये खबर वायरल हो गई थी कि किरण खेर का निधन हो गया है।