कार्तिक की 'भूल भुलैया-2' सिनेमाघरों में हुई रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था, जिसके बाद फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे।
फिल्म के रिलीज होने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा," भापे निकल गयी प्रमोशन कर-करके। ''
अभिनेता अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में खूब मेहनत की है,और यही वजह है कि उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक थे, जो आज सिनेमाघऱों में रिलीज हो गयी।
फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2007 में आई अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव मुख्य भूमिक में हैं।
वार्ता
epmty
epmty