एक्शन फिल्म का निर्देशन करेंगे करण जौहर

एक्शन फिल्म का निर्देशन करेंगे करण जौहर

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार करण जौहर एक्शन फिल्म का निर्देशन करेंगे।

करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। करण जौहर ने इस मौके पर अपनी अगली एक्शन फिल्म की अनाउंसमेंट की है, जिसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी।

करण जौहर ने पोस्ट में लिखा, "यह नोट मेरे लिए रिफ्लेक्शन के साथ एक्साइटमेंट से भरा है। आज मैं 50 साल का हो गया हूं। मुझे पता है कि यह मेरी लाइफ का मिड-पॉइंट है, लेकिन मैं आज भी खुद को जवान फील करता हूं। लोग कहते हैं कि यह उम्र मिड-लाइफ क्राइसिस होती है। लेकिन मैं प्राउडली कह सकता हूं कि मैंने अपनी लाइफ बिना किसी रिग्रेट के जी है। पिछले 27 सालों से मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं और मैं ब्लेस्ड हूं कि मेरे पास बेस्ट एक्सपीरिएंस है।"

करण जौहर ने लिखा, "कहानियां बता रहा हूं, कंटेंट क्रिएट कर रहा हूं, टैलेंट को बढ़ावा दे रहा हूं। सबसे बड़ी बात कुछ फाइन आर्टिस्ट्स को इन आंखों से परफॉर्म करते भी देख पा रहा हूं। मैं सभी आलोचनाओं, फूलों के गुलदस्तों, पब्लिक ट्रोल्स का थैंक्स बोलना चाहता हूं, क्योंकि इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मेरी सेल्फ ग्रोथ में ये चीजें बहुत काम आई हैं। मेरे अंदर मैं सिर्फ फिल्म मेकिंग देखता हूं।मैंने अपनी फिल्मों से काफी लंबा ब्रेक ले लिया है, लेकिन आज इस स्पेशल दिन पर मैं अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म की अनाउंसमेंट करना चाहता हूं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। अप्रैल 2023 में मैं अपनी अगली एक्शन डायरेक्टोरियल फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा। मैं आखिर में आप सभी से कहना चाहता हूं, जुगजुग जियो। आपका करण जौहर।"

वार्ता

epmty
epmty
Top