इस तारीख को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी कंगना रनौत की धाकड़

इस तारीख को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी कंगना रनौत की धाकड़

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ 01 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ हाल ही में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुयी है। धाकड़ स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन रजनीश राजी घई ने किया था। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता की भी अहम भूमिका है।फिल्म धाकड़ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। धाकड़ 01 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जा रही है।

कंगना फिल्म धाकड़ में अग्नि के किरदार में हैं, जो इंटरनेशनल टास्क फोर्स का हिस्सा है। अग्नि एक ट्रेंड स्पाई एजेंट है, जो क्रूर और खतरनाक अपराधियों से डील करने में एक्सपर्ट है। अग्नि के बचपन में ही उसके माता-पिता की हत्या कर दी गयी थी। अग्नि को हथियारों और मानव तस्करी करने वाले रैकेट के पीछे बुडापेस्ट भेजा जाता है। इस रैकेट का मास्टरमाइंड रूद्रवीर (अर्जुन रामपाल) है, जो अपनी पार्टनर रोहिणी (दिव्या दत्ता) के साथ मिलकर चलाता है।

वार्ता

epmty
epmty
Top