झुंड फिल्म इस दिन होगी रिलीज

झुंड फिल्म इस दिन होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 04 मार्च को रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन की बहुतप्रतीक्षित फिल्म झुंड की रिलीज डेट का एलान हो गया है। कोविड 19 के कारण कई बार मेकर्स को फिल्म की रिलीज की डेट पोस्टपोन करनी पड़ी। 'झुंड' 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

अमिताभ ने फिल्म को नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहो तैयार, हमारी टीम आ रही है... 'झुंड' आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज होगी। " गौरतलब है कि फिल्म झुंड मराठी फिल्कार नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है। झुंड की कहानी 'स्लम सॉकर फाउंडेशन' के संस्थापक और कोच विजय बरसे की कहानी पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।

epmty
epmty
Top