भूत बनी हैं जाह्नवी कपूर

मुंबई। आमतौर पर लटके-झटके दिखाने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर आगामी फिल्म रूही में भूत के किरदार में हैं। फिल्म रिलीज होने में अब बस दो दिन बाकी हैं। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। अब जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपने इस भूत लुक की फोटो शेयर करके हंगामा मचा दिया है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के लुक्स पर काफी काम किया गया है। कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक तस्वीर में वह जंगल में बैठीं हैं तो दूसरी में वह लटकी हुई नजर आ रही हैं।
जाह्नवी कपूर को सही आकार देने के लिए मल्टीपल लुक टेस्ट से गुजरना पड़ा। निर्देशक हार्दिक मेहता का कहना है कि उन्होंने भूमिका को अच्छी तरह से अपनाया। उन्होंने कहा, हमने जाह्नवी के लिए लुक बनाने के लिए प्रोस्थेटिक्स और वीएफएक्स के संयोजन पर पहुंचने के लिए कई लुक टेस्ट किए।