ऑस्कर में भारत का जलवा- पहली बार मिले दो अवार्ड नाटू नाटू को..

नई दिल्ली। 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में इस बार भारत का खूब जलवा रहा है। पहली बार भारत को ऑस्कर सेरेमनी में दो अवार्ड हाथ लगे हैं। फिल्म आरआरआर के गीत नाटू नाटू ने बैस्ट ओरिजिनल सांग्स का अवार्ड हासिल किया है। दा एफीलेंट व्हिस्पर्स बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजी गई है।

सोमवार को भारत के लिए 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से खुश होने वाली अच्छी खबर आई है। फिल्म आर आर आर के गीत नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उधर द एलीफेंट विस्परर्स बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी है।

हालांकि डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीधस ऑस्कर की रेस बाहर हो गई है। नाटू नाटू गीत को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का किताब हासिल हो चुका है। ऑस्कर सेरेमनी में शामिल होने के लिए पहुंचे आर आरआर के नाटू नाटू गाने को लिखने वाले चंद्र बोस और कंपोजर एमएस किरवानी ने ट्राफी हासिल की।