बेसब्री खत्म- देखने को मिली आइटम सांग गर्ल की सिजलिंग केमिस्ट्री

बेसब्री खत्म- देखने को मिली आइटम सांग गर्ल की सिजलिंग केमिस्ट्री

नई दिल्ली। अभिनेता आमिन खान की आने वाली फिल्म 'कोई जाने ना' का गाना हर फन मौला रिलीज हो गया है। दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस सांग के जरिये आमिर और आइटम सांग गर्ल एली की सिजलिंग केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिली है।

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'कोई जाने ना' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का गाना 'हर फन मौला' रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा जारहा है। इस गाने में आमिर खान और आइटम सांग गर्ल के नाम से मशहूर एली अवराम की सिजलिंग केमिस्ट्री प्रशंसकों को देखने की मिल रही है। यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है और काफी पसंद किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि आमिर और एली ने कुछ दिन पूर्व ही इस गाने का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसके बाद लोगों का उत्साह और अधिक बढ़ गया था। अब तक बड़ी संख्या में दर्शक इस गाने को देख चुके हैं। एली अवराम के हाॅट डांस को प्रशंसकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। वहीं आमिर खान के भी अभिनय की दर्शक पूरी तारीफ कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top