सैंया कहेंगे तो छोड़ दूंगी एक्टिंग: काजल

सैंया कहेंगे तो छोड़ दूंगी एक्टिंग: काजल

मुंबई। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बीते साल ही शादी की है। वे लंबे समय से गौतम किचलू को डेट कर रही थीं, जिसके बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया था। दोनों की परफेक्ट कपल वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। काजल ने शादी के दौरान ही ये साफ कर दिया था कि वे आगे भी फिल्में करती रहेंगी और लोगों को एंटरटेन करती रहेंगी। अब काजल अपनी बात से पलटती नजर आ रही हैं। उनका नया बयान फैंस के दिमाग में खलबली पैदा कर रहा है।

'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वो एक्टिंग छोड़ सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो काजल अग्रवाल ने कहा कि अगर उनके पति उन्हें फिल्में करने से मना करेंगे तो वो तुरंत एक्टिंग छोड़ देंगी। काजल अग्रवाल ने कहा फिलहाल वो एक्टिंग पर पूरा ध्यान दे रही हैं। शादी के बाद भी उन्हें उनके पति गौतम किचलू और परिवारवालों से पूरा सहियोग मिला है। यही वजह है कि वे अभी भी अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दे पा रही हैं। साथ ही ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो कब तक एक्टिंग को जारी रख पाएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उनके पति उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए कहते हैं तो वो तुरंत ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देंगी। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top